चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क: शराब घोटाला केस में ED की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है। ईडी के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों में 364 आवासीय प्लॉट और कृषि भूमि के हिस्से शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 59.96 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा 1.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति, जिसमें बैंक बैलेंस और फिक्स्ड डिपॉजिट शामिल हैं, उसे भी अटैच किया गया है।
शराब घोटाले से जुड़े मामलों में ईडी अब तक 276 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच कर चुकी है। एजेंसी का दावा है कि ये कार्रवाई घोटाले से जुड़े अवैध आर्थिक लेनदेन की जांच के तहत की जा रही है।
ईडी की इस कार्रवाई पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर कड़ा रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा कि क्या सरकार सोचती है कि “पैतृक संपत्ति जब्त कर हमें डराया जा सकता है?” उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के सिपाही हैं, “डरो मत” के मार्ग पर चलने वाले हैं और बस्तर के जल-जंगल-जमीन को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।
कांग्रेस ने भी इस कार्रवाई को राजनीतिक विद्वेष बताया है। पार्टी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बघेल परिवार की पैतृक संपत्ति को निशाना बनाना दुर्भावनापूर्ण कदम है, जिसे छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी।





