लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण, सीएम साय हुए समारोह में शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रफुल्ल विश्वकर्मा को उनके नये दायित्व के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज और वन संसाधनों से भरपूर एक समृद्ध राज्य है। लौह अयस्क, कोयला, बक्साइट, टिन, चूना पत्थर और लिथियम जैसे खनिजों की प्रचुरता राज्य की विशेषता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप 2047 तक छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाना है, और इसमें सभी वर्गों और समाजों की समान भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है, और लौह शिल्पकारों की इसमें ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश के लगभग हर गांव में लौह शिल्प से जुड़े कारीगर हैं, जो अपने पारंपरिक हुनर से न केवल रोजगार प्राप्त करते हैं, बल्कि निर्माण कार्यों में भी अहम योगदान देते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रफुल्ल विश्वकर्मा के नेतृत्व में बोर्ड शिल्पकारों के कल्याण और उनकी कला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
वहीं, जगदलपुर विधायक किरण देव सिंह ने प्रफुल्ल विश्वकर्मा को सहज, सरल और अनुभवी बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की शिल्पकला को बस्तर से सरगुजा तक नई ऊंचाइयां मिलेंगी। समारोह में सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायकगण सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, रायपुर की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सहकारी दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष श्री केदारनाथ गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।