छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

चांदो से सामरी कंठी घाट सड़क निर्माण कार्य अधूरा, दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर ठेकेदार, भुगतान भी नहीं

शिव शंकर साहनी@बलरामपुर। जिले की सबसे महत्वपूर्ण सड़क चादो से सामरी कंठी घाट का निर्माण कार्य रुक गया है। विभाग के अधिकारी चैंबर मे बैठकर यह निर्णय ले रहें है। यही वजह है कि विभाग द्वारा सडक निर्माण कर रहें ठेकेदार का टाइम एक्सटेंशन रोक दिया गया है। जो काम किया गया उसका भुगतान भी नहीं किया गया। हाल ये है कि सड़क निर्माण में लगी मशीनें रोड किनारे खड़ी की गई है। विभाग की उदासीनता की वजह से ठेकेदार निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए अब PWD विभाग के चक्कर काट रहा है।

बता दे कि जिले की जनता की उम्मीदों पर विभाग फिर एक बार पानी फेरता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि कंठी घाट मे सड़क निर्माण हो जाने से कुसमी और सामरी की जनता को जिला मुख्यालय तक पहुंचने मे आसानी होंगी और लोगो को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, लेकिन इन सब बातो से विभाग को कोई परवाह नहीं है। डबल इंजन का दम भरने वाली सरकार के विधायक और सांसद जो की चुनाव के पहले हमेशा कंठी घाट मे सडक निर्माण का वादा करते आए हैं। आज भी वो PWD विभाग के आगे नतमस्तक नजर आ रहें है।

Related Articles

Back to top button