CGPSC Mains Exam 2024 मूल्यांकन विवाद: आयोग ने की सफाई, निष्पक्षता और गोपनीयता का दिया भरोसा

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 (CGPSC Mains Exam 2024) के मूल्यांकन को लेकर कुछ न्यूज वेबपोर्टल्स में प्रकाशित खबरों पर कड़ी आपत्ति जताई है। आयोग ने स्पष्ट किया कि 03 मूल्यांकनकर्ताओं के नाम उजागर कर परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल उठाने का प्रयास किया गया, जो पूरी तरह निराधार है। आयोग ने भरोसा दिलाया कि मूल्यांकन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित है।
आयोग ने बताया कि प्रत्येक विषय के प्रश्न-पत्र, प्रश्न और उप-प्रश्नों के मूल्यांकन के लिए बड़ी संख्या में विषय-विशेषज्ञों को आहूत किया जाता है। मूल्यांकन की प्रक्रिया कई स्तरों पर जांच और समन्वय से गुजरती है। इसमें गोपनीयता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और किसी भी प्रकार का डेटा लीक नहीं होना चाहिए।
आयोग का मानना है कि कुछ व्यक्तियों ने व्यक्तिगत द्वेष या अन्य कारणों से मूल्यांकनकर्ताओं को निशाना बनाकर आयोग की प्रक्रिया को संदिग्ध ठहराने का प्रयास किया है। आयोग ने कहा कि इसका उद्देश्य चयन प्रक्रिया की विश्वसनीयता को बनाए रखना और अनुचित आलोचनाओं से बचना है। इसके अलावा, आयोग ने यह भी कहा कि मूल्यांकनकर्ताओं के नाम उजागर करने वाले स्रोत की जानकारी जुटाई जा रही है। आयोग ने स्पष्ट किया कि इस मामले में विभागीय या अन्य विधिक कार्रवाई यथासमय की जाएगी।
अधिकारियों ने जनता और परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे बिना तथ्य जांचे प्रकाशित खबरों पर विश्वास न करें और आयोग के संवैधानिक दायित्व और चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भरोसा बनाए रखें। CGPSC ने पुनः भरोसा दिलाया कि आयोग सभी परीक्षार्थियों के हित में निष्पक्ष और गोपनीय मूल्यांकन सुनिश्चित करता है और किसी भी तरह की लापरवाही या पक्षपात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।