ChhattisgarhStateNews

CGkasushanTihar सोशल मीडिया पर नंबर वन पर कर रहा ट्रेंड

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा शुरू किया गया “सुशासन तिहार” अभियान देशभर में सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #CGkasushanTihar हैशटैग के साथ यह अभियान पहले दिन ही देश में नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा। एक्स हैंडल पर 2704 से अधिक पोस्ट के साथ यह ट्रेंडिंग में टॉप पर बना हुआ है।

सुशासन तिहार का यह तीसरा चरण आज से पूरे छत्तीसगढ़ में शुरू हो गया है, जो 31 मई 2025 तक चलेगा। अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सक्ती जिले के ग्राम करिगांव से की। वे बिना पूर्व सूचना के गांव पहुंचे और पीपल के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। उनके इस आकस्मिक दौरे से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। महिलाओं ने तिलक लगाकर मुख्यमंत्री का पारंपरिक और आत्मीय स्वागत किया।

चौपाल में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से योजनाओं की जानकारी ली, समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन का मतलब है कि सरकार जनता के बीच जाकर उनकी बात सुने और योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे।

करिगांव में भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री कोरबा जिले के मदनपुर समाधान शिविर भी पहुंचे, जहां उन्होंने आम जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। सुशासन तिहार के जरिए मुख्यमंत्री का यह जनता से जुड़ाव सोशल मीडिया और जमीनी स्तर—दोनों पर चर्चित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button