छत्तीसगढ़ MBBS काउंसलिंग में एलिजिबिलिटी और आवंटन लिस्ट पर CGDME का स्पष्टीकरण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में MBBS राज्य कोटे की काउंसलिंग को लेकर एलिजिबिलिटी लिस्ट और आवंटन लिस्ट में अंतर पर CGDME ने स्थिति स्पष्ट की है। विभाग ने कहा कि NTA द्वारा 26 जुलाई 2025 को जारी एलिजिबिलिटी लिस्ट केवल अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए विवरण पर आधारित होती है, जिसमें डोमिसाइल सर्टिफिकेट शामिल नहीं होता। जबकि राज्य अपनी मेरिट लिस्ट आवेदकों के प्रस्तुत प्रमाण पत्र और राज्य की शर्तों के अनुसार तैयार करता है।
CGDME ने बताया कि NTA की सूची केवल सुविधा हेतु प्रकाशित होती है, जिस पर कोई दावा मान्य नहीं होता। राज्य की मेरिट लिस्ट में वही छात्र शामिल होते हैं जो राज्य कोटे के लिए आवेदन करते हैं। कई बार छात्रों के अभिभावकों की सेवा या तैयारी के लिए स्थानांतरण की वजह से एलिजिबिलिटी स्टेट और वास्तविक डोमिसाइल अलग-अलग होते हैं।
विभाग ने कहा कि प्रमाण पत्रों की जांच अनिवार्य है और प्रवेश नियम 2025 के अनुसार अंतिम तिथि तक जारी दस्तावेज मान्य माने जाएंगे। अमान्य प्रमाण पत्र मिलने पर आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। पहले चरण की काउंसलिंग में कुल 1988 सीटों का आवंटन हुआ। इसमें MBBS की 1534 सीटों में से 1396 और BDS की 454 सीटों में से 284 सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित हुआ। दूसरा चरण 27 अगस्त से शुरू होगा। विभाग ने दावा किया कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शिता के साथ की जा रही है।