Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, एनएच 43 मार्ग पर किया चक्काजाम, जानिए वजह

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर से सीतापुर जाने वाले एनएच 43 मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल एन एच के निर्माण कार्य की धीमी गति होने की वजह से रविवार को आयोजित हुए व्यापम परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थी जाम में फंसे रहे जिस वजह से परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। जिसके विरोध में युवा कांग्रेस ने ठेकेदार एवं विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन सौंपा। 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार को महिला पर्यवेक्षक के पदों पर सीधी भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। लगभग ढाई सौ पदों के लिए सरगुजा क्षेत्र में 30,036 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। कोरोना संक्रमण काल में यह सबसे बड़ी परीक्षा थी। इस बड़ी परीक्षा के लिए अंबिकापुर के साथ-साथ लखनपुर, उदयपुर, लुण्ड्रा, रघुनाथपुर, बतौली, परसा, खलीबा स्कूलों सहित 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा को लेकर दूरदराज इलाकों से लोग सुबह से ही शहर में पहुंचे हुए थे।

सुबह 9:00 बजे से पहली पाली में शुरू हुई परीक्षा के दौरान शहर का पूरा मार्ग जाम रहा। परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके परिजनों की भीड़ इस कदर शहर के विभिन्न मार्गो में दिखी की लगभग मार्ग में आवागमन बाधित रहा। जाम के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक भी समय पर नहीं पहुंच पाए। जबकि nh-43 मार्ग पर सबसे ज्यादा जामी की स्थिति देखने को मिली। जिस वजह से लगभग एक हजार परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके और परीक्षा देने से वंचित रह गए परीक्षार्थियों को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा। जिसके विरोध में युवा कांग्रेस  के कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर से सीतापुर जाने वाले एनएच 43 मार्ग पर चक्का जाम किया।

CG: महिला आरक्षक की UT KANGRI की 6080 मीटर की ऊंची चढ़ाई, कबीरधाम पुलिस का गाड़ा झंडा, विंटर चैलेंज ट्रेकिंग में देशभर से मात्र 2 लोगों ने किया टास्क पूरा

एनएच 43 पर सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से

युवा कांग्रेस का आरोप है कि ठेकेदार एवं विभाग की लापरवाही की वजह से एनएच 43 पर सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। बीते 6 वर्षों के दौरान कई बार सड़क निर्माण में तेजी लाने विरोध प्रदर्शन भी किया गया बावजूद इसके विभाग एवं ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है। यही नहीं युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ठेकेदार एवं विभाग की लापरवाही की वजह से रविवार को आयोजित हुए व्यापम परीक्षा के दौरान जिले के हजारों विद्यार्थी जाम में फंसे रहे और वे परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके। जिस वजह से परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए और उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

निर्माणाधीन सड़क पर बढ़े हादसे

यही नहीं युवा कांग्रेस का यह भी आरोप है कि निर्माणाधीन सड़क होने की वजह से आए दिन लोग अपनी जान भी गंवा रहे। युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान nh-43 पर चक्का जाम किये जाने की वजह से यातायात बाधित रहा। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार एवं ठेकेदार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन सौंपकर एन एच के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की। वही एन एच के अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। इधर एन एच के अधिकारियों ने जाम में हंसने की वजह से परीक्षा देने से वंचित रह गए परीक्षार्थियों के प्रति खेद व्यक्त किया है साथ ही एनएच के निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button