
बिपत सारथी@पेंड्रा। फेसबुक पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गोली मारने का आदेश राष्ट्रपति से मांगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महर्षि गौतम नाम की फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री के खिलाफ अनर्गल पोस्ट किया गया था।

गौरेला थाना में एल्डरमैन घनश्याम ठाकुर की रिपोर्ट पर धारा 505 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी का महर्षि गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष है। आरोपी युवक को गैर जमानतीय अपराध होने पर जेल भेज दिया गया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की कार्यवाही।
