CG: अग्निपथ अभियान को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री के बयान को क्यों बताया गैर जिम्मेदाराना ?

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अग्निपथ योजना को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक संस्था के मुखिया का इस तरह से बयान देना अफसोस जनक है। जिस तरह से मुख्यमंत्री ने अग्निपथ अभियान से प्रशिक्षित युवाओं को नक्सलवाद से जोड़कर देख रहे हैं। उनका यह बयान निश्चित ही बेहद ही शर्मनाक है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस तरह की बातें इस अभियान को लेकर कह रहे है ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि बिना किसी तथ्य को जाने कुछ भी कह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक संकल्पभाव के साथ युवा पीढी में राष्ट्रभक्ति का बोध और मजबूत करना चाहते है इसलिए अग्निपथ अभियान की शुरुआत की गई है। निश्चित ही इसके सार्थक परिणाम हमारे सामने होंगे और हम सामरिक रूप से और मजबूत होंगे। लेकिन कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां इस अभियान के शुरु होने से पहले ही इस पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं जो उचित नहीं है। समूचा राष्ट्र इस अभियान के पक्ष में है और यह अभियान बेहद ही सफल अभियान होगा। जिसमें युवाओं की सहभागिता अधिक होगी।

Exit mobile version