छत्तीसगढ़बालोद

चौकीदार के वेतन में कटौती, परमानेंट करने के लिए पैसों की भी मांग, नहीं देने पर लगातार मानसिक रूप से किया जा रहा प्रताड़ित

मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ होनी है। जिसके चलते जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गई हैं। वही समिति में बारदाना भी आना शुरू हो गया है। जिससे इस बार भी किसानों की धान खरीदी सुचारु रुप से शुरू हो सकें। पर गब्दी के धान खरीदी केन्द्र में वहां के कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा हैं। मामला बालोद जिले के ग्राम गब्दी धान खरीदी केंद्र का है। जहां खरीदी केंद्र में धान की शॉर्टेज होने पर उनकी भरपाई करने के लिए संचालक मंडल के द्वारा 14 लाख रुपए की ऑनलाइन पेमेंट के लिए 9 लाख रुपए गौ पालन ऋण लेकर जमा किया और बाकी के लिए वहां के कर्मचारियों से 3 लाख रुपए मांगा गया और नही देने पर शाखा प्रबंधक व संचालक समिति प्रबंधक को दबाव में डालकर बचत बैंक से 5 लाख रुपए निकाला भी गया था। जिनकी जांच चल रही है ।

वही प्रबंधक व प्राधिकृत अध्यक्ष के द्वारा चौकीदार के वेतन में कटौती कर उसे परमानेंट करने के लिए पैसों की मांग की गई हैं । नहीं देने पर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने उप पंजीयक कार्यालय बालोद, नोडल अधिकारी, जनदर्शन व हेड ऑफिस दुर्ग में की है। जिसकी जांच चल रही है ।

Related Articles

Back to top button