छत्तीसगढ़

AM/NS के सीएसआर से आदिवासी जनजीवन को मिली नई दिशा, ग्रामीणों के विकास के लिए हर दिशा में हो रहे प्रयास


रायपुर। आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने 10 मिलियन टन की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ भारत के अग्रणी एकीकृत स्टील उत्पादकों में से एक है। दंतेवाड़ा के किरन्दुल में इसकी यूनिट स्थापित है। AM/NS औद्योगिक दायित्वों के साथ.साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने में भी अग्रणी कम्पनी हैं। कम्पनी ने सीएसआर फण्ड के माध्यम से अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के साथ ही कई पहल किये हैं। AM/NS ने ग्रामीणों के जनजीवन में बदलाव लाते हुए युवाओं को नई दिशा दी है। यही वजह है कि कम्पनी को क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिलता रहा है और कम्पनी ने सफलता के नए आयाम स्थापित किये हैं। छत्तीसगढ़ का पठारी क्षेत्र लौह अयस्क उत्पादन के लिए देश.दुनिया में प्रसिद्ध है जिसका प्रसंस्करण कर पूरी दुनिया में यहां का लोहा भिन्न.भिन्न आकारों में जनजीवन को सुलभ बना रहा है। खनिज और अयस्क राज्य में निवेश के सबसे बड़े स्त्रोत हैं, लिहाजा शासन खनन के लिए बड़ी.बड़ी कम्पनियों को आमंत्रित करती है जिसके एवज में टैक्स के अतिरिक्त कम्पनियों का दायित्व होता है की वे खनन क्षेत्र में प्रभावित ग्रामों और लोगों के विकास हेतु प्रयास और क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं विकसित करे। दंतेवाड़ा के वनांचल क्षेत्र खनिजों का भंडारगृह किंतु राज्य के अत्यल्प विकसित क्षेत्रों में से एक है। जहां कई छोटी.बड़ी कम्पनियों ने निवेश किया है। । AM/NS इन्ही में से एक है जिन्होंने उद्योग के विस्तार के साथ क्षेत्र और समाज के विकास को प्राथमिकता दी और जिले में नलकूपों से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यावरण और अन्य क्षेत्रों में कम्पनी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

बीते एक वर्ष में कम्पनी द्वारा जिले में भिन्न.भिन्न क्षेत्रों में किये कुछ प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं.

स्वास्थ्य– राजकीय हाई स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 373 छात्रों ने भाग लिया। पाइपलाइन ग्रामों में 9853 किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन और सेनेटरी पैड वितरित किया गया। 956 विकलांगो को सहायक उपकरण प्रदान किया गया। पोषाहार स्थिति में सुधार हेतु प्रयास किया गया साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों से 3451 ग्रामीणों को लाभ हुआ।

शिक्षा दंतेवाड़ा के कई ग्रामों में- AM/NS द्वारा ज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत लड़कों और लड़कियों को साईकल वितरित किया गया। मेज.कुर्सी वाटर फिल्टर विभिन्न प्रकार की शिक्षा सामग्री आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्कूली विद्यार्थियों के भौतिक व शैक्षणिक विकास के लिए कार्य किया गया है।

आजीविका कौशल, विकास ग्रामीणों के लिए आजीविका के साधन विकसित करने एवं कौशल विकास के लिए फुलपाड और कदमपाल के 20 युवाओं को चेन लिंक फेंसिंग मशीन किसानों के लिए किचन गार्डन 72 किसानों को कृषि उपकरण सीप मशरूम की खेती के लिए बंडल निर्माण 2545 लाभार्थियों को मछली पकड़ने के उपकरण प्रदान किया गया।
पेय जल. ग्रामों में पेय जल संकट को दूर करने सीएसआर मद से पटेलपारा.किरंदुल बस्ती में 105 हितग्राहियों के लिए जल पाइप योजनाए 740 हितग्राहियों के लिये 20 बोरवेल की मरम्मतए पुलिस कैम्प में आरओ सह वाटर कूलर की सुविधा और कई हैंड ट्यूबवेल की मरम्मत की गयी। जिससे 1190 लाभार्थी लाभान्वित हुए। 6 नए बोरवेल की ड्रिलिंग की गयी जिससे 320 परिवार लाभान्वित हुए ।

खेल और संस्कृति. क्षेत्र के युवाओं में भौतिक शिक्षा का विकास और संस्कृति को सहेजने कई आयोजनों में लगातार सहयोग करता आया है। फूलपड़ ग्राम ने टी.20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनए बैलाडीला में कबड्डी मैच का आयोजनए 21 वें छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में सहयोग 20 गावों में वॉलीबॉल किट का वितरण, क्रिकेट कोचिंग समर कैम्पए बस्तर दशहरा हेतु वित्तीय सहयोग और महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का सम्मान जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य कम्पनी द्वारा किये गए।

पर्यावरण संरक्षण किसी भी क्षेत्र में उद्योगों के विकास की बात आती है तो आमतौर सभी के ज़बान पर और खासतौर पर पर्यावरणविदों के द्वारा वृक्षों की कटाई और अवनिकरण पर विशेष रोष और नाराज़गी देखी जाती है इंडिया देश के प्रतिष्ठित अख़बार द.हिन्दू के साथ मिलकर वृक्षारोपण अभियान में सहयोग करता है। वृक्षारोपण के साथ.साथ यह पर्यावरण सम्बन्धी सभी आयोजनों एवं अवसरों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है एवं स्कूली छात्रों में जागरूकता लाने कई कार्यक्रम आयोजित करता है।

बुनियादी ढांचे का विकास– AMI/S दंतेवाड़ा के ग्रामों में बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराता रहता है। पिछले एक वर्ष में इस क्षेत्र में इंडिया द्वारा 2000 परिवारों को घरेलू सामग्री का वितरण 919 हितग्राहियों के लिए सामुदायिक भवन दंतेवाड़ा का उद्घाटन, आंगनबाड़ी एवं मातागुड़ी का उद्घाटन एवं सामुदायिक कार्यों के लिए बर्तन, चटाई कुर्सी इत्यादि के वितरण से लगभग 1000 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं।

AM/NS ने दंतेवाड़ा के ग्रामों में अपनी विशेष पहलों से समाज और लोगों के विकास के लिए न सिर्फ विशेष रुचि दिखाई है, बल्कि अन्य कम्पनियों के लिये भी सीएसआर के सदुपयोग और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने आदर्श मानक स्थापित किया हैं।

Related Articles

Back to top button