CG: नहीं खत्म होगा नवा रायपुर के किसानों का आंदोलन, मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर बुलाकर किसान प्रतिनिधियों से की मुलाकात, समाधान का दिलाया भरोसा

रायपुर। नवा रायपुर में किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से एयरपोर्ट के लाउंज में बात की। इस दौरान सीएम ने किसानों के समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। ऐसे में किसान अभी आंदोलन वापस लेने को तैयार नहीं।
दरअसल नवा रायपुर में आंदलोनरत किसान गुरुवार को साइंस कॉलेज की सभा में पहुंचकर विरोध की तैयारी में थी। किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस तत्काल एक्शन में आई। रायपुर के गांवों में घेराबंदी शुरू की। जिसके बाद किसानों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया। फिर सभी ने एक साथ हवाई अड्डे के पास राहुल गांधी का काफिला घेरने की योजना बनाई। कई हजार लोग सड़क पर उतर गए। जब राहुल गांधी साइंस कॉलेज में प्रदर्शनी देख रहे थे, हजारों महिलाएं और पुरुष किसान पैदल ही हवाई अड्डे की ओर मार्च कर रहे थे।
boAt Nirvana 751 हेडफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
बहरहाल मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद आंदोलन स्थल पर आए किसान प्रतिनिधियों से चर्चा की जानकारी दी। तय हुआ कि आंदोलन अभी जारी रखा जाएगा।