CG: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से गई बच्चे की जान, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोरिया। जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोम्हरा गांव में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना की सूचना जनकपुर पुलिस को दी गई. पुलिस ने बच्चे की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है.
Bihar में मौत वाली होली, जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, कई बीमार
जानकारी के मुताबिक चालक ट्रैक्टर में चाबी लगाकर मजदूरों को बुलाने चला गया. वहां खेल रहे बच्चे ट्रैक्टर पर चढ़कर खेलने लगे। इसी दौरान एक बच्चा चाबी घूमा दिया। जिससे इंजन स्टार्ट स्टार्ट हो गया। अचानक तेज गति से ट्रैक्टर आगे बढ़ा. सामने खेल रहे एक मासूम बच्चे के ऊपर चढ़ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर थाने लाई है. मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.