
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले के कटघोरा के लखनपुर में कबाड़ दुकान में आग लगाने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि आगजनी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी चेहरे में बोरी ढंक कर दुकान के पीछे दीवाल फांद कर पहुंचा और अंदर सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा। कबाड़ दुकान को कुछ दिनों पहले ही कटघोरा पुलिस ने बंद कराया था। पांच दमकल वाहन की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कबाड़ दुकान में रखे मशीन समेत 25 लाख का सामान जलकर खाक हुआ था।
दुकान संचालक मनोज साहू ने बताया कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है जांच कर उचित कार्रवाई किया जाना चाहिए। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही में जुटी हैं।