छत्तीसगढ़
CG: मोटरसाइकिल की डिक्की से 2 लाख रुपए की उठाई गिरी, धान के पैसे निकालकर घर लौट रहा था किसान, चाय पीने के लिए बाइक रोका, इधर मौका पाकर अज्ञात चोरों ने पैसों पर किया हाथ साफ

सिमगा। किसान की मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 2 लाख रुपए चोरों ने उड़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि खम्मन लाल साहू, चौरेंगा निवासी जिला सहकारी केंद्रीय बैक सिमगा से धान के पैसे निकालकर घर ले जा रहा था। उसने बैंक से 2 लाख रुपए निकाले और अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रख लिया।
इस दौरान किसान पैसा डिक्की में रखकर चाय पीने चला गया। मौका पाकर अज्ञात चोरों ने डिक्की में रखे 2 लाख रुपए पार कर डाले। पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
NH 30 के पास एक अज्ञात युवती का शव बरामद, 1 हफ्ते पुरानी है लाश, पुलिस ने कही ये बात
आस-पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरा मामला कैद हो गया है। जिसे पुलिस को चोरो को पकड़ने में असानी होगी।