Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छत्तीसगढ़बेमेतरा

CG: सेन समाज के प्रतिनिधि मिले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ,केशकला बोर्ड गठन सहित विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखे

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। छत्तीसगढ़ सर्व सेन नाई समाज के पदाधिकारियों ने सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से उनके नीज निवास पर सौजन्य मुलाकात की व भेंट स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए खुशी जाहिर की,सर्वसेन नाई समाज के प्रतिनिधित्व मंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न मांगों को रखा ,जिसमें पुर्ववर्ती सरकार द्वारा सेन समाज के लिए बनाये गये केशकला बोर्ड के गठन, सेन समाज लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए जमीन देने, ट्रेडमेन भर्ती में केवल सेन समाज के लोगों प्राथमिकता देने, वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित सेन समाज के लोग पीड़ित हुए उन्हें मुआवजा राशि देने की मांग रखी,

जिला मुख्यालय,ब्लाक मुख्यालय में सेन समाज को भवन निर्माण के लिए जमीन देने, गांव गंवई मे कार्यरत सेन समाज के लोगो को जेवर स्वरूप मिलने वाले धान को समर्थन मुल्य मे खरीदने, गांव में सेन चौरा निर्माण, सेन चौक निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों को माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को अवगत कराया, वहीं सेन समाज के प्रतिनिधियों की मांगों पर विचार करने की बात दोहराई प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय सदस्य लक्ष्मी नारायण सेन के नेतृत्व में, दुर्ग जिला अध्यक्ष भुपेन्द्र सेन, पाटन ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन सेन,छालीवुड अभिनेत्री काजल भिलाई, श्रीवास, गौतम सेन धमधा,विकास सेन दुर्ग, विघा सेन रायपुर,रूद्र कुमार सेन रायपुर प्यारे लाल सेन बौलादाबाजार,कमल नारायण धमतरी, प्रदेश प्रतिनिधि नाथूराम सेन बेमेतरा शामिल रहे

केशकला बोर्ड गठन मे देरी के लिए अवगत कराया

पुर्ववर्ती सरकार द्वारा सेन समाज को केशकला बोर्ड के रूप में स्वीकृति प्रदान किया था जो कि वर्तमान सरकार के चार वर्ष बीत जाने के बाद गठन नहीं किया गया है जिससे शासकीय योजनाओं का लाभ सेन समाज को नहीं मिल रहा, जिसके पुनः निर्माण की मांग रखी गई

सेन समाज को भवन,प्रशिक्षण के लिए जमीन की मांग

सेन समाज का मुख्य व्यवसाय गंवई व सैलुन है,जिसके लिए भावी पीढ़ी को सिखाने के लिए प्रशिक्षण शाला के लिए जमीन की मांग की वहीं समाज को समाजिक गतिविधियों के लिए जिला व ब्लाक स्तर पर भी जमीन देने की बात कही

वैश्विक महामारी कोरोना मे सबसे ज्यादा प्रभावित सेन समाज

कुछ समय पहले जब पूरे विश्व को वैश्विक महामारी ने जकड़ लिया था तो दूसरे और तीसरे लहर मे सबसे ज्यादा सेन समाज के लोग प्रभावित हुए थे, कइयो की मौत भी हो गई वहीं लाकडाऊन मे सबसे आखिर समय पर सैलुन को खोलने की अनुमति मिली

ट्रेडमेन भर्ती में सेन समाज का अधिकार

शासकीय नौकरियों में जब ट्रैडमैन की भर्ती प्रक्रिया होती है उसमे सभी प्रकार के लोगों को प्राथमिकता दिया जाता है जबकि उसमे अनुभव रखने वाले सेन समाज को तवज्जो नहीं दिया जाता, चुकी जब भी आर्मी, पुलिस,स्वास्थ्य विभाग में भर्ती होता है उसमे सेन समाज का अधिकार होना चाहिए,

गांव गंवई के धान को समर्थन मुल्य मे खरीदने की मांग

सेन समाज के लोगों का प्रमुख व्यवसाय गांव गंवई या सैलुन काम होता है, सेन समाज की अदिकतर जनसंख्या गांव में निवास रत है जो कि गांव में अपनी रोजी रोटी के लिए गांव गंवई से करता है और इनसे जो आमदनी के तौर धान मिलता है उसे खुले मार्केट में बेचना पड़ता है प्रतिनिधित्व मंडल ने इसे सरकार द्वारा सोसायटी के माध्यम से समर्थन मुल्य मे खरीदने की मांग की

सेन चौरा स्थापित करने की महत्वपूर्ण मांग

सेन समाज के समाजिक बंधु गांव में गांव गंवई का कार्य करते हैं लेकिन उन्हें बहुत से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बरसात के दिनो मे अत्यधिक तकलीफ होती है, जिसके लिए ठहराव होने के लिए गांव में सेन चौरा बनाने की महत्वपूर्ण मांग रखी गई

Related Articles

Back to top button