CG: यात्रियों के लिए राहतभरी खबर, रेलवे ने रद्द की 11 जोड़ी ट्रेनों को किया बहाल….

रायपुर। रेलवे ने रद्द की 11 जोड़ी ट्रेनों को बहाल कर दिया। जिनमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित तीन जोड़ी ट्रेनें शामिल है। इस संबंध में मंगलवार देर शाम को रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं 8 जोड़ी ट्रेनों को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से फोन पर बात की थी। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लगभग 30 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्री को हो रही परेशानियों से अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से इन सभी निरस्त यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया।
DRM के रायपुर स्थित कार्यालय का घेराव
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 यात्री ट्रेनों को रेलवे ने एक महीने के लिए रद्द कर दिया है। जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस मंगलवार को DRM के रायपुर स्थित कार्यालय का घेराव किया गया। तय कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में कार्यकर्ता दोपहर में दफ्तर का घेराव किए। वहां प्रदर्शन के बाद कांग्रेस रेलवे अफसरों को ज्ञापन सौंपे।