छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: राज्य शासन ने राजपत्र में लेमरू हाथी रिजर्व की सीमाएं की तय, 3 जिलों के 4 वनमंडल और 11 वन परिक्षेत्र शामिल

कोरबा: (Chhattisgarh) राज्य शासन ने राजपत्र में लेमरू हाथी रिजर्व की सीमाएं तय कर दी हैं. नए आदेश के मुताबिक 3 जिलों के 4 वनमंडल और 11 वन परिक्षेत्र शामिल होंगे.
(Chhattisgarh) 1995 में 48 वर्ग किलोमीटर का लेमरू हाथी रिजर्व का संपूर्ण क्षेत्रफल होगा. इसी के साथ लंबे समय से लेमरू हाथी रिजर्व के क्षेत्रफल को लेकर चली आ रही अटकलों पर लगा विराम लग गया है.
(Chhattisgarh) राजपत्र में शासन ने कहा है कि हाथी मानव द्वंद को कम करने और हाथियों के लिए बेहतर रहवास विकसित करने के उद्देश्य से तय लेमरू हाथी रिजर्व की सीमाएं तय की गई हैं.