छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
CG PSC 2020: छत्तीसगढ़ सिविल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 147 पदों के लिए होगा एग्जाम, जानिए आवेदन की तारीख

रायपुर। (CG PSC 2020) छत्तीसगढ़ पीएससी ने परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। गत वर्ष 143 पदों के लिए परीक्षा होगी। जिसमें 30 पद डिप्टी कलेक्टर के लिए होंगे।
डीएसपी के बैकलॉग सहित सिर्फ 6 पद हैं। (CG PSC 2020) वित्त सेवा के लिए 15 पद, नायब तहीसलदार के लिए 20, आबकारी उप निरीक्षक के लिए 17 पद हैं। कुल 18 संवर्गों के लिए 143 पद पर परीक्षा होगा। जिनमें 58 पद सामान्य, पिछड़ा वर्ग के लिए 18, अनुसूचित जाति के लिए 17, अनुसूचित जनजाति के लिए 20 पद होंगे।
(CG PSC 2020) छत्तीसगढ़ पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को होगी। जबकि मुख्य परीक्षा 18, 19, 20 और 21 जून को होगी। परीक्षा के लिए 14 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 12 जनवरी होगी। 17 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।