रायपुर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , एयरपोर्ट से एम्स के लिए होंगी रवाना, दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर एयरपोर्ट पहुँच चुकी है। जहां से वह एम्स के लिए रवाना होंगी . वह एम्स रायपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. इसके बाद वहां से दोपहर एक बजे राजभवन आएंगी..राष्ट्रपति मुर्मु राजभवन से अपरान्ह 3.20 बजे एनआईटी रायपुर जाएंगी और साढ़े 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक एनआईटी के 14वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसके पश्चात वे वहां से पुरखौती मुक्तांगन जाएंगी। जहां वह राष्ट्रपति मुर्मु पुरखौती मुक्तांगन में सरगुजा प्रखण्ड का लोकार्पण तथा आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात एवं चर्चा करेंगी। वहीं शाम साढ़े 6 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के तहत 9वीं किश्त की राशि रिमोट का बटन दबाकर जारी करेंगी। इस योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रतिमाह 1000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

Exit mobile version