छत्तीसगढ़

हरियाणा कांग्रेस विधायकों का दल चंडीगढ़ के लिए रवाना,CM ने किया जीत का दावा

रायपुर. राजधानी से हरियाणा कांग्रेस विधायकों का दल चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ. सीएम भूपेश बघेल से पहले राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. उसके बाद सीएम भूपेश बघेल रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. हरियाणा कांग्रेस के विधायकों को लेकर बस रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. उसके बाद कांग्रेस विधायकों को लेकर सीएम बघेल चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए.

चंडीगढ़ रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने हरियाणा राज्यसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. सीएम बघेल ने कहा कि हरियाणा राज्य सभा चुनाव में हमारी जीत निश्चित है. हमारे साथ सभी कांग्रेस के विधायक हैं. यहां कुल 29 कांग्रेस के विधायक हैं. जो 2 विधायक रायपुर नहीं आए हैं वह भी हमारे साथ हैं. हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस का पर्यवेक्षक बनाया गया है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ रवाना होने से पहले जीत का साइन दिखाया.

Related Articles

Back to top button