छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई टेंशन, फसलें बर्बाद, जनजीवन अस्त व्यस्त

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। तो वही किसानों के द्वारा लगाए गए गेंहू सहित रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है।आपको बता दें कि सरगुजा जिले के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही हैं। जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इधर मैनपाट इलाको में ओला वृष्टि होने से गेहूं के फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिससे किसान अपने फसल के नुकसान होने को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। बहरहाल सरगुजा संभाग में पिछेल तीन दिनों से मौसम के बिगड़े हालात ने किसानों को चिंता में डाल दिया है तो वहीं इससे जनजीवन भी प्रभावित हो रहा हैं साथ ही 5 से 6 डिग्री तापमान में गिरावट आई हैं।