पति, पत्नी और सौतन: दो बच्चों की माँ चार बच्चों के बाप के साथ भागी, पहले पति नें परिवार में कहा-मेरी पत्नि दिलवाओ मैं भी उसके बगैर नहीं रह पाउँगा

बिपत सारथी@पेंड्रा। थाने में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां प्रेम संबंध के चलते दो बच्चों की माँ अपने साथ चार बच्चों के बाप को लेकर फरार हो गई और आपसी रजामंदी के बाद प्रेमी पति ने सौतन को घर ले गया जिससे उसकी पहली पत्नि को तो कोई दिक्कत नहीं। क्योंकि दोनों प्रेमी एक दूसरे के बगैर नहीं रहने की जिद किया है।लेकिन सौतन के पहले पति नें परिवार में कहा मेरी पत्नि दिलवाओ मैं भी उसके बगैर नहीं रह पाउँगा पर शराब पीकर मारपीट करने के चलते उसकी पत्नी ने उसको छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई और अब अपने पति के साथ नहीं रहने का फैसला लिया है। फिर क्या था दोनों पक्ष के बीच जमकर जंग छिड़ गई। फिर पत्नी को ढूढ़ते हुए पहुँचे पति नें अपनी पत्नी और उसके नये पति की पहली पत्नी और माँ के साथ अपने गांव मझगवां लाकर बीच चौक में मारपीट और गालीगलौज किया।

दरअसल पूरा मामला मरवाही के चरचेड़ी गाँव का है जहाँ रहने वाले जीवन लाल पनिका नें अपनी पहली पत्नी फूलकुंवर और 4 बच्चों के रहते हुए भी ग्राम मझगवां की एक शादीशुदा लड़की राखी पुरी से काम के दौरान प्रेम हो गया और प्रेम सम्बन्ध होने के कारण राखी पुरी को उसके ससुराल ग्राम मझगंवा से भगाकर कहीं ले गया था और घर परिवार वालों के आपसी रजामंदी के बाद जीवन लाल पनिका नें अपनी नयी पत्नि राखी पुरी को अपने घर चरचेड़ी लेकर आ गया और रहने लगे थे।

इस बात की जानकारी जब राखी के पहले पति राजेंद्र प्रसाद पनिका को हुई। वह अपने पिता मंगल अपनी मां गोमती बाई और उसके भाई मनोहर के साथ जीवन लाल के घर जा पहुँचा और अपनी पत्नी राखी को घर चलने की बात कहकर राखी, उसके नए पति जीवन और पहली पत्नी फुलकुंवर सहित जीवन की माँ को अपने साथ लेकर अपने गांव मझगवां आया और मझगवां के चौक पहुँचते ही सभी के साथ झूमाझपटी और मारपीट करने लगा किसी तरह खुद को बचाते हुए सभी पेंड्रा थाना पहुँचकर राखी के पूर्व पति राजेंद्र और राजेंद्र के पिता मंगल और मां गोमती बाई सहित भाई मनोहर चारो के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज कराया,जिस पर पेंड्रा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है…

Exit mobile version