छत्तीसगढ़
CG: गौ माता की तरह हमें धरती माता की भी सेवा करनी, वर्मी कंपोस्ट खाद के प्रयोग से धरती बनेगी उपजाऊ: सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। हमने गौ माता की सेवा की, पूरे प्रदेश में गोबर खरीद रहे हैं, आगे गोमूत्र भी खरीदेंगे। गौ माता की तरह हमें धरती माता की भी सेवा करनी है, वर्मी कंपोस्ट खाद के प्रयोग से धरती उपजाऊ बनेगी।