छत्तीसगढ़

CG : छत्तीसगढ़ में आगामी 3-4 दिनों में हल्की बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान में होगी वृद्धि

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी 24 फरवरी को सरगुजा संभाग में तथा बिलासपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसी तरह 25 फरवरी और 26 फरवरी को प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा छीटें पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा दक्षिण पाकिस्तान और उससे लगे राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके कारण प्रदेश में हवा की दिशा दक्षिण (बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त) होने की संभावना है।

प्रदेश में कल 23 फरवरी को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर देर रात्रि अथवा 24 फरवरी के प्रातः काल में बहुत हल्की वर्षा अथवा बूंदाबांदी की संभावना है। प्रदेश में अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 04 से 05 डिग्री वृद्धि की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में कल वृद्धि की संभावना है, उसके पश्चात् अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है।

Related Articles

Back to top button