CG: बीती रात राजधानी में लूट की घटना पर नेता प्रतिपक्ष का ट्वीट- अपराध का घर ही है क्या नवा छत्तीसगढ़?

रायपुर। राजधानी में हुई बीती रात की घटना पर नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि जब राजधानी ही सुरक्षित नहीं तो प्रदेश क्या सुरक्षित होगा। क्या यही है कानून व्यवस्था राजधानी में व्यापारी को लाठी डंडे से घायल कर 50 लाख की लूट हो गई। अपराध का घर ही है क्या नवा छत्तीसगढ़?
बता दे कि राजधानी के माना इलाके में कारोबारी को घायल कर 50 लाख की लूट की सूचना मिली थी । मिंटू पब्लिक स्कूल के पास 3 बाइक पर 9 लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था । कारोबारी MMI अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के मुताबिक देवपुरी स्थिति डूमरतराई होलसेल की दुकान से व्यपारी 50 लाख लेकर जा रहा था। इस दौरान देवपुरी पेट्रोल पंप के पास छह युवक पास आये और उसका रास्ता रोककर उसकी एक्टिवा गाड़ी में रखे 50 लाख लूटने की कोशिश करने लगे। रुपये जब नहीं लूट पाये तो आरोपियों ने अपने पास रखे रॉड और डंडे से व्यापारी के ऊपर हमला कर दिया। इस घटना में व्यपारी लहूलुहान हालात में सड़क पर गिर गया, जिसके बाद लुटेरे 50 लाख लूटकर फरार हो गए।