राजनीति

युवाओं के साथ न्याय होगा, दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही, पीएससी घोटाला जांच मामले में अरुण साव का बयान

रायपुर। पांच राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत, 4 नगरपालिका को जीवन स्तर ऊंचा उठाने, रोजगार दिलाने के दिशा में काम किया गया है। पांच निकायों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। 18 जुलाई को यह अवॉर्ड मिलेगा। दिल्ली में शहरी एवं आवासन मंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदान करेंगे। जो कि छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है
नगरीय निकाय के माध्यम से लोगों को आजीविका के लिए मदद करना, स्वरोजगार के लिए उन्हें प्रेरित करना हमारी सरकार बनने बाद कर रहें हैं।

महिला स्वसहायता समूह उद्यमिता की ओर आगे बढ़े और आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़े। नगरीय निकाय समस्या निवारण पखवाड़ा शुरू करने को लेकर कहा कि लंबे समय से शहर की समस्याओं को कोई नहीं सुन रहा था। हम 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन करेंगे। मूलभूत समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करेंगे। सक्षम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। लगातार इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी हम इस पर काम करने में लगे हुए हैं।

पीएससी घोटाले में सीबीआई जांच को लेकर कहा कि हमारे घोषणा पत्र का प्रमुख हिस्सा था। अब सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। अब प्रदेश के युवाओं के साथ न्याय होगा।जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button