ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने किया नालंदा परिसर सहित 108 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण, हजारों लोगों के साथ किया योगाभ्यास

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जशपुर में हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की, जिससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।

इस अवसर पर उन्होंने नालंदा परिसर का भूमिपूजन किया जिसकी लागत करीब 11.29 करोड़ रुपये है। यह परिसर 500 विद्यार्थियों की क्षमता वाला होगा और गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए लाभ देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी जिलों में ऐसे परिसर बना रही है जिससे छात्रों को शहरों में न जाना पड़े।

कार्यक्रम में उन्होंने कुल 107.81 करोड़ रुपये की लागत के 64 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसमें जशपुर और कुनकुरी विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत सड़क, भवन और अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण को बचाने के लिए सभी से “एक पेड़ मां के नाम” लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाकर मां को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि योग सभी के लिए है और इसे हर कोई कर सकता है। इस साल योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” है। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों और योग प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। सभी ने मिलकर स्वस्थ और हरित भविष्य का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button