Chhattisgarhबलरामपुर

Video: नियम कानून को ताक पर रखकर रेत का अवैध परिवहन जारी, जिम्मेदार अधिकारी बैठे मौन, देखिए

शिव शंकर साहनी@बलरामपुर। (Video) जिले में धनवार स्थित परिवहन जाँच नाके में धड़ल्ले से ओवरलोड रेत का परिवहन किया जा रहा है। जिससे जिले की सड़क तो जर्जर हो ही रही है। साथ ही शासन के राजस्व को चुना भी लगाया जा रहा है। (Video) मामले में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य ने अवैध रेत परिवहन में शासन और प्रशासन की मिलीभगत बता रहे हैं। तो वही पूरे मामले में जिला प्रशासन रेत माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय पूरी तरह से नतमस्तक नजर आ रहा है ।

Weather Alert: इन राज्यों में बरसेंगे बादल और गिरेंगे ओले, भयानक बारिश का अलर्ट….बढ़ेगी ठंड

धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत का परिवहन

(Video) आपको बता दे कि सूरजपुर जिले के भैसामुंडा  रेत खदान से रेत माफिया द्वारा धड़ल्ले से ओवरलोड रेत का परिवहन बलरामपुर जिले से उत्तरप्रदेश किया जा रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि रेत माफिया दिन दहाड़े जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी और बसंतपुर थाने के सामने से रेत का अवैध परिवहन कर रहा है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर पा रहे हैं।

Dhamtari: आबकारी विभाग की छोटी लापरवाही….बनी लाखों के लूट की वजह……पुलिस का बड़ा खुलासा…जिसे पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान

Related Articles

Back to top button