कांकेर (उत्तर बस्तर)

CG: यहां ऑटो पार्ट्स की दुकानें जलकर हुई खाक..लाखों का नुकसान

कांकेर। ऑटो पार्ट्स की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें उठती देखकर आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई. आनन फानन में दुकानदारों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी.

करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन दुकान और गोदाम में रखा लगभग सारा सामान जलकर खाक हो गया था. दुकान संचालक के अनुसार आग से उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.दुकान में दोपहिया-वाहनों के काफी संख्या में टायर और मोबिल तथा ऑटो पार्ट्स रखे हुए थे.

Related Articles

Back to top button