छत्तीसगढ़

CG: केंद्रीय मंत्री का गौरेला पेंड्रा मरवाही प्रवास, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, जानिए मीडिया से चर्चा में मंत्री ने क्या कहा…

बिपत सारथी@मरवाही। छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान अल्प प्रवास पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर उनका स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री ने बड़े उत्साह पूर्वक सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने को कहा, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का दौरा केंद्र सरकार की योजनाओं का राज्य के सभी वर्गों तक उचित क्रियान्वयन हो इसलिए यह दौरे हो रहे हैं। देश के वह चिन्हांकित जिले जो अपेक्षाकृत केंद्र की योजनाओं को सही विकसित नहीं कर पाया है, 2016 से ही इन जिलों में लगातार अन्य मंत्रियों सहित दौरे कर रहे हैं। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव भारत को नई तरक्की प्रदान करें विश्व में भारत का नाम रोशन हो सके ऐसा कार्य किया जाना है।

प्रधानमंत्री का उद्देश्य है देश का प्रत्येक जिला तरक्की करें। उससे राज्यों का विकास होगा और देश में भी समुचित तरक्की कर सकेगा। साथ ही बुलडोजर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि देश में बुलडोजर प्रथा उत्तर प्रदेश से निकलकर मध्य प्रदेश आ गई है। बुलडोजर की जरूरत देश के उन हिस्सों में है जहां जैसी जरूरत पड़ेगी इस्तेमाल इसी का होगा। गुंडई कम करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल होता रहेगा।

Related Articles

Back to top button