छत्तीसगढ़कोरबा

गोंडवाना विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम धरने पर बैंठे…जानिए क्या है वजह

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। गोंडवाना विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम धरने पर बैंठे हैं…बताया जा रहा है कि सरपंचों के खिलाफ नोटिस जारी होने पर जनपद पंचायत सीईओ और इंजीनियर के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है….गोगपा ने जनपद पंचायत पाली के आदिवासी सरपंचों के विरूद्ध राजनैतिक द्वेषपूर्ण किये जा रहे वसूली के संबंध मे ज्ञापन भी सौंपा है…

बता दें कि…जनपद पंचायत पाली द्वारा अत्तर्गत वर्ष 2015-16 में मुख्यमत्री समग्र विकास योजनांर्गत विकास कार्यों (सी०सी० रोड) की स्वीकृति कार्यों की पूर्णता व अंतिम सत्यापन एवं अतिम भुगतान के 01 वर्ष पश्चात् विभिन्न ग्राम पंचायतों के विरुद्ध कार्य से अधिक राशि भुगतान होने पर सिर्फ और सिर्फ एकतरफा सरपंच को ही आरोपी बनाया गया है। जो कि अनुविभागीय अधिकारी (रा०) अनुभाग पाली में लंबित व विचाराधीन है। कार्यपूर्णता पश्चात् उक्त प्रकरण में स्वीकृत विकास, कार्यों में मूल्यांकनकर्ता सब इंजीनीयर, सत्यापनकर्ता एस.डी.ओ.सहित तत्कालीन सचिव को उक्त प्रकरण में आरोपी नही बनाया जाना राजनैतिक द्वेष व प्रश्नाधीन प्रतीत का आरोप लगाया है… मांग पूरी नही होने पर कलेक्टर कार्यालय कोरबा को घेराव करने की बात कही हैं… मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं…

Related Articles

Back to top button