Chhattisgarh

CG: 16 फरवरी से 1 मार्च तक राजिम आसपास के देशी-विदेशी मदिरा दुकान रहेगी बंद

रवि तिवारी@गरियाबंद।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विगत वर्ष 11 मार्च 2021 को राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन समारोह में की गई।

घोषणा के अनुरूप राज्य शासन द्वारा वर्ष 2022 में होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान देशी/विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) को मेला प्रारंभ तिथि 16 फरवरी 2022 से 01 मार्च 2022 तक कुल 14 दिवस राजिम मेला क्षेत्र के आसपास देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) जिला गरियाबंद, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान गोबरा नवापारा जिला रायपुर तथा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड जिला धमतरी कुल 6 देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखने आदेशित किया गया है। अतएव राजिम माघी पुन्नी मेला अवधि में उक्त मदिरा दुकाने बंद रहेगी।

Related Articles

Back to top button