CG: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सीएम से बहस के लिए किया आग्रह, लिखा- “आपके जन घोषणा पत्र” में बहस हो जाए, कहीं भी कभी… किसी भी ऑडियंस(Audience) में

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बहस के लिए आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री जी(छत्तीसगढ़ कांग्रेस शोषित) आप जैसे “अति संवेदनशील” व्यक्ति से छोटे-मोटे विषय में क्या बात की जाए… आप ने यदि बहुत काम किया है तो “आपके जन घोषणा पत्र” में बहस हो जाए कहीं भी कभी… किसी भी ऑडियंस(Audience) में… मेरी इच्छा पूर्ति कर दीजिए प्लीज(Please)…!!!

Exit mobile version