CG: बेरोजगारी भत्ता पर राज्य सरकार पर बरसे पूर्व सीएम, कहा- भूपेश जी याद रहे कि युवा जागेंगे, लड़ेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे

रायपुर। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बेरोजगारी भत्ता पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस- झूठ की फैक्ट्री है. चुनाव से पहले प्रदेश के 10 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. 3 साल के 2500 रुपए के हिसाब से 90 हजार आपको हर युवा को देने हैं. डॉ रमन सिंह ने आगे कहा की भूपेश बघेल जी याद रहे कि युवा जागेंगे, लड़ेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे.

Durg: आज गूगल ने बनाया गूगल डूडल वैक्सीन नीयर मी, दुर्ग में भी वैक्सीन नीयर मी अभियान, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाये जाएंगे विशेष शिविर

Exit mobile version