बीजापुर
Bijapur: जिला पुलिस और डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही….5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, सभी माओवादी जनमिलिशिया के सदस्य

बीजापुर। (Bijapur) सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई । आगजनी, सहायक आरक्षक की हत्या जैसे कई वारदातों में शामिल 5 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है।
(Bijapur) पांचों माअवादियों की गिरफ्तारी दरभा के जंगल से हुई है।(Bijapur) जिला पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की। गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया के सदस्य है।