CG: पूर्व IAS और प्रदेश भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ FIR, कोयला चोरी का VIDEO किया था वायरल

कोरबा। जिले के कोयला खदान में कोयला चोरी का VIDEO वायरल करने वाले पूर्व IAS और प्रदेश भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है। IG रतनलाल डांगी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए टीम बनाई है। टीम की जांच पर अफसर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। इधर, जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने बाकीमोंगरा थाने में केस दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने वायरल VIDEO के फर्जी होने का दावा किया है।
पूर्व IAS और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने बीते 18 मई को अपने ट्विटर हैंडल पर एक VIDEO वायरल किया था, जिसे कोरबा जिले के गेवरा माइंस में कोयला चोरी का बताया गया था। यह VIDEO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के साथ ही SECL के अफसर भी हरकत में आ गए थे और कोयला चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए थे। यहां तक कलेक्टर रानू साहू और SP भोजराम पटेल खुद खदान एरिया का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे। तहत केस दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी माधव तिवारी ने बताया कि चूंकि, यह मामला दीपका-गेवरा क्षेत्र का है। इसलिए शून्य पर केस दर्ज कर डायरी दीपका थाना भेज दी गई है।