CG: किसानों की ट्रैक्टर रैली, अपनी मांगों को लेकर 27 गांव के किसानों का प्रदर्शन, 3 जनवरी से सैकड़ों किसान बैठे भूख हड़ताल पर

रायपुर। राजधानी के प्रभावित किसान अपनी मांग को लेकर आज ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन में 27 गांव के किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर नई राजधानी के कार्यालय व अधिकारियों के निवास का चक्कर लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि नवा रायपुर के एनआरडीए परिसर में अपनी मांगों को लेकर 3 जनवरी से सैकड़ों किसान अपने पूरे परिवार सहित अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
नई राजधानी के प्रभावित किसानों की संख्या 6000
साल 2013 में जब प्रदेश में भाजपा का शासनकाल था. उस दौरान सरकार और प्रभावित किसानों के बीच आपसी समझौते नियम और शर्तों के साथ अपनी जमीन नई राजधानी के लिए दी. जिसमें कया बांधा, राखी, बरौंदा, नवागांव, कोटराभांठा जैसे 27 गांव के लगभग 6000 किसान प्रभावित हुए हैं और कई किसानों को 4 गुना मुआवजा राशि के साथ ही पुनर्वास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. न ही किसी तरह का रोजगार उपलब्ध कराया गया है. जिसको लेकर प्रभावित किसान सड़क पर उतरकर अपनी लड़ाई लड़ने को मजबूर है. जब तक उनकी मांगों को सरकार पूरा नहीं करेगी तब तक नई राजधानी के प्रभावित किसान प्रदर्शन करते रहेंगे.