छत्तीसगढ़राजनीति

नए राज्यपाल से मुलाकात के बाद आबकारी मंत्री का बयान, बोले -हमारे मंशा के अनुरूप आश्वासन नहीं मिला, पूर्व सीएम बोले – राज्यपाल पर राजनीतिक टिप्पणी सिर्फ छत्तीसगढ़ में 

 

रायपुर। नए राज्यपाल से मुलाकात के बाद आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया है। 

हमारे मंशा के अनुरूप आश्वासन नहीं मिला है। राज्यपाल राजनीतिक दबाव में हैं। देख लेंगे, कर लेंगे, समीक्षा कर रहे हैं इस तरीके की बात राज्यपाल कह रहे हैं। आरक्षण के चलते हैं बहुत सारी भर्तियां रुकी हुई है। 

जब तक आरक्षण लोगों को नहीं मिल जाता सड़क ,सदन में लड़ाई लड़ेंगे। 

 मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल सर्वोच्च पद होता है। संविधानिक पद होता है, राज्यपाल नियम कायदे कानून से काम करते हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर नहीं विधि विशेषज्ञों की राय लेकर वह अपनी बात करते हैं। इस प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी राज्यपाल पर किया जाना छत्तीसगढ़ में ही देखने को मिलता है। राज्य सरकार के मंशा अनुरुप गवर्नर नहीं चलेंगे सरकार दबाव डालेगी तो नहीं होगा। 

Related Articles

Back to top button