सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 1 नक्सली ढ़ेर, हथियार और नक्सली सामान बरामद

जगदलपुर. जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 30 जून को थाना कटेकल्याण क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नडेनार के जंगल/पहाड़ियों में कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य/एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष महंगू मड़कम उर्फ डेंगा देवा उर्फ रासा पिता नहीं मालूम उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी मुंदेनार थाना पखनार जिला बस्तर के साथ बड़ी संख्या में माओवादियों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी. सूचना पर थाना कटेकल्याण से जिला बल एवं डीआरजी का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेषन हेतु रवाना हुई थी कि एरिया डॉमिनेशन के दौरान ग्राम नडेनार के जंगल/पहाड़ी में पूर्व से घात लगाये माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया।
पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगल/पहाडी़ का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल का सघन सर्च करने पर घटनास्थल से 01 पुरूष माओवादी का शव, 01 नग पिस्टल, 01 नग वाकीटाकी सेट, 01 नग टिफिन बम एवं दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ। मुठभेड़ में मारे गये माओवादी का पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य/एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष महंगू मड़कम उर्फ डेंगा देवा उर्फ रासा पिता नहीं मालूम उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी मुंदेनार थान पखनार जिला बस्तर के रूप में किया गया। जिसके विरूद्ध थाना कटेकल्याण में कुल 18 अपराध पंजीबद्ध हैं.