छत्तीसगढ़दुर्ग

CA सुरेश कोठारी और बेटे  सिद्धार्थ को कोलकाता लेकर रवाना हुई सीबीआई टीम, 54 करोड़ रुपए के शेयर का घोटाला, आज सुबह 2 दर्जन से अधिक अधिकारियों ने दी थे दबिश

 

अनिल गुप्ता@दुर्ग। CBI की 20 सदस्यीय टीम आज दुर्ग के आयकर अधिवक्ता सुरेश कोठारी के घर में दबिश दी। जिसके बाद लगभग 6 घंटो तक लगातार पूछताछ चलती रही। पूछताछ के बाद सीबीआई के अधिकारी CA सुरेश कोठारी और उसके पुत्र सिद्धार्थ कोठारी को दुर्ग सीजेएम कोर्ट लेकर पहुंचे। न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद दोनो पिता पुत्र सहित उसके सीए श्रीपाल कोठारी को लेकर CBI पश्चिम बंगाल रवाना हो गई है। पूरा मामला 54 करोड़ रुपए के शेयर घोटाले से जुड़ा हुआ है। जिसे की कोठारी बंधुओ ने कूटरचित कर अपने नाम कर लिया था।

 प्रदेश में ईडी की लगातार कार्यवाही किए जाने के बाद अब CBI की टीम की भी इंट्री शुरू हो गई हैं। दुर्ग के पद्मनाभपुर में सुरेश कोठारी के घर 20 सदस्यीय टीम ने दस्तक दी। इस कार्यवाही के दौरान सुरेश कोठारी और उसका पुत्र सिद्धार्थ कोठारी भी घर पर मौजूद था। दरअसल कलकत्ता निवासी प्रकाश जायसवाल ने उच्च न्यायालय में अपील की थी। की उसके 54 करोड़ रुपए के शेयर को  सुरेश कोठारी सिद्धार्थ कोठारी और उसके सीए श्रीपाल कोठारी ने कूटरचित कर हड़प लिया है।न्यायालय के आदेश पर आज सीबीआई ने इनसे पूछताछ किया। करीब 6 घंटे तक चली पूछताछ के बाद तीनो को दुर्ग के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहा से तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद ,कोठारी बंधुओ को लेकर CBI के अधिकारी पश्चिम बंगाल के रवाना हो गए है।

 प्रकाश जायसवाल के वकील अभिषेक दास वैष्णव ने इधर इस कार्यवाही के बाद बताया है कि प्रकाश जायसवाल मुख्य रूप से कोलकाता के रहने वाले है। उन्होंने कोठारी बंधुओ की कंपनी रजत बिल्डकॉन में 54 करोड़ रुपयों के शेयर का निवेश किया था। लेकिन हेराफेरी कर कोठारी बंधुओ ने उनके शेयर को अपने नाम कर लिया। जिसके बाद पश्चिम बंगाल के बरटोला थाने में 420, 467 468 का मामला दर्ज किया गया। आज ढाई साल बाद इस मामले में जाकर कार्यवाही हुई है। दिन भर चली इस कार्यवाही को लेकर CBI के अधिकाररियो ने पूरे समय तक मीडिया से दूरी बनाए रखी। और किसी भी तरह की कोई जानकारी देने से बचते रहे।

Related Articles

Back to top button