छत्तीसगढ़
CG: प्रतिदिन 20 हज़ार करोड़ रुपए का डिजिटल लेनदेन : पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि छोटे-छोटे ऑनलाइन लेनदेन से देश में बड़ी डिजिटल अर्थव्यवस्था तैयार हुई है और इस समय देश में करीब 20 हज़ार करोड़ रुपए के डिजिटल लेनदेन हर दिन हो रहे हैं।
मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में आज कहाश्“ पिछले कुछ सालों में भीम यूपीआई तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है। अब तो छोटे-छोटे शहरों में और ज्यादातर गांवों में भी लोग यूपीआई से ही लेन-देन कर रहे हैं। डिजिटल अर्थव्यवस्था से देश में एक संस्कृति भी पैदा हो रहा है। गली-नुक्कड़ की छोटी-छोटी दुकानों में डिजिटल लेनदेन होने से उन्हें ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को सेवा देना आसान हो गया है। उन्हें अब खुले पैसों की भी दिक्कत नहीं होती। आप भी यूपीआई की सुविधा को रोज़मर्रा के जीवन में महसूस करते होंगे।”