
गयानाथ@कोरबा। एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाने के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे महतारी 102 और एम्बुलेंस 108 की सुविधा नहीं समय पर नहीं मिली जब तक उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता उसकी मौत हो गई। कोरबा विकासखंड अंतर्गत श्यांग क्षेत्र के ग्राम डुमरडीह निवासी बलिंदर यादव की 35 वर्षीय पत्नी फूलवती यादव को मंगलवार की सुबह 8 बजे प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे अस्पताल ले जाने के लिए महतारी एक्सप्रेस 102 और 108 पर संपर्क किया लेकिन 1 घंटे के प्रयास में भी सुविधा उपलब्ध नहीं हुई।
इसके बाद परिजनों ने स्थानीय स्तर से वाहन की व्यवस्था कराई और महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र बासीन भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने करतला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर जिला अस्पताल भेज दिया। शाम 5 बजे बलविंदर अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।