देश - विदेश

Corona News: भयानक हुआ कोरोना…..90 लाख पार संक्रमितों का आंकड़ा…पढ़िए स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

नई दिल्ली। (Corona News) देश में पिछले सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1215 की वृद्धि हुई है(Corona News)  जिससे यह संख्या बढ़कर 4,40,962 हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी।

(Corona News) लेकिन शुक्रवार को इस संख्या में 491 की वृद्धि हुई थी। जबकि शनिवार को 4047 की कमी आई थी। इस बीच देश में कोरोना के मामले 90.95 लाख को पार कर गये हैं। वहीं रिकवरी दर बढ़कर 93.69 पर आ गयी है।

Encounter: मारा गया नक्सली कमांडर…पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़….2 ग्रामीणों की मौत…भारी मात्रा में बरामद हुए हथियार

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 45,209 नये मामले सामने आये. संक्रमितों का आंकड़ा 90.95 लाख से अधिक हो गया है।

Raipur: राजधानी में बदमाश बेखौफ…..घर में घुसकर सुरक्षा गार्ड पर हमला…4 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज..जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान 43,493 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 85 लाख को पार कर 85.21 लाख हो गयी है। इसी अवधि में 501 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,227 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.85 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी 1.46 प्रतिशत पर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button