छत्तीसगढ़क्राईमगरियाबंद

CG Crime. पति ने जंगल में चाकू मारकर की पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर पुलिस के सामने किया सरेंडर

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के भैंसातारा जंगल में आज शाम एक युवक ने अपनी पत्नी की गले में चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी स्वयं सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी और आत्मसमर्पण कर दिया। वीओ- आरोपी के ससुराल वालों ने थाना में शिकायत दर्ज किया था कि वह अपनी पत्नी से मारपीट करता है।

जिससे आरोपी अपनी पत्नी व दो वर्षीय मासूम बच्चे को लेकर पेशी के लिए गरियाबंद के न्यायालय आया था। जहां से वापस घर जाते समय आरोपी ने भैंसातरा के जंगल में अपनी पत्नी के गले में चाकू से हमला कर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी की मानसिक बीमारी से परेशान था, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button