दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले के बेरला ब्लाक के ग्राम कठिया राका में सर्वप्रथम लंबी वायरस के संक्रमण पाए गए थे। जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से ऐसे गायों का चिन्हाकित कर उसके ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 5 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वही कुछ गायों की मौत लंपी वायरस से होने की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। खासकर जिला मुख्यालय व आसपास के गांव में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि मवेशियों को इस वायरस से बचाया जा सके।
वही जिले के प्रभारी डॉ हेमंत सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा लंपी वायरस के शिकार छोटे बंच्चे हो रहे हैं। इसलिए उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि जैसे उन्हें इस प्रकार के कोई लक्षण नजर आते हैं तत्काल पशु चिकित्सालय में संपर्क करें ताकि उसका इलाज जल्द से जल्द शुरू किया जा सके और उसको बचा जा सके वही जिले में अलग-अलग ब्लॉक में डॉक्टरों के टीम गंठित की गई है अब तक 350 गायों के टीका हो चुकी है।