CG: चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस का बयान, कहा- जनता ने कांग्रेस को खारिज नहीं किया, प्रतिपक्ष में रहने का दिया आदेश

रायपुर। चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस का बयान सामने आया है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप चुनाव का परिणाम नहीं आया.

जनता ने कांग्रेस को खारिज नहीं किया है. जनता ने कांग्रेस को प्रतिपक्ष में रहने का आदेश दिया है. जनादेश का पूरा सम्मान है. पांचों राज्यों में कांग्रेस एक सजग और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी. उत्तर प्रदेश में हुए हैं संगठनात्मक रूप से मजबूत हुए हैं.

Punjab Assembly Election Result: कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पटियाला से मानी हार, पंजाब चुनाव में शानदार जीत के लिए आप को दी बधाई

पंजाब में सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी थी. गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में कांग्रेस के आने का भरोसा था. लेकिन कहीं ना कहीं थोड़ी-बहुत चूक हुई है. संगठनात्मक रूप से हम खुद को मजबूत करेंगे. आने वाला कल हमारा है.

UP: शाम 5 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं, समर्थकों को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ

Exit mobile version