Gariyaband: पुलिस की कार्रवाई, 8 किलो से अधिक गांजा जब्त, महासमुंद से छुरा की ओर लेकर जा रहे थे तस्कर, घेराबंदी कर पकड़ा

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Gariyaband) एसपी पारुर माथुर की स्पेशल टीम एव छुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 क्लो से अधिक गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। छुरा थाना क्षेत्र कोसमबुड़ा चौक के पास की यह गई कार्यवाही बताई गई है। तस्कर गांजा को लेकर महासमुंद से छुरा की ओर जा रहे थे। तभी घेराबंदी कर इनके वाहन को रोका गया। रोककर वैन चालक से पूछताछ की गई। (Gariyaband) इसके बाद वैन की तलाशी ली गई। जिसमें 88 हजार रुपए के 8 किलो से अधिक का गांजा बरामद हुआ।
Chhattisgarh में 80 लाख से अधिक लोगों को लगे दोनों टीके, अब तक लगाए गए कुल 2.45 करोड़ टीके
आरोपी तस्कर का नाम संतोष चंद्राकर बागबाहरा ,लेखराज सोनवानी बागबाहरा जिला महासमुंद के निवासी है । (Gariyaband) आरोपी तस्करों के ऊपर NDPS (20) बी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।