छत्तीसगढ़

CG: जलियांवाला बाग हत्याकांड के 103 साल होने पर सीएम का ट्वीट- जब शक्ति पर देखता हैं संकट, तों डरता हैं और हो जाता हैं हिंसक

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के 103 साल होने पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि तानाशाह के मूल में हमेशा कायरता होती है,जब वह अपनी शक्ति पर कोई संकट देखता है तो डरता है और हिंसक हो जाता है। ऐसा ही कुछ आज से 103 वर्ष पहले पंजाब के जलियाॅ वाला बाग में हुआ था, उस नरसंहार में अपने प्राणों कि आहुति देने वाले हर एक देशवासी को कोटि कोटि नमन एवं श्रद्धांजलि।



Related Articles

Back to top button