छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट की बैठक खत्म…पूर्ववर्ती सरकार द्वारा चलाई योजनाओं को बंद करने को लेकर कही ये बात

रायपुर। सीएम विष्णु देव साय की पहली कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रेस कांफ्रेंस ले रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा मौजूद है। कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जनता के हित में निर्णय लिए गए है।
सीएम ने प्रदेश की जनता आभार जताया है। उन्होंने कहा कि 18 लाख आवास की स्वीकृति मिली है। कांग्रेस ने प्रदेश की खोखला कर दिया है।
पूर्ववर्ती सरकार द्वारा चलाई योजनाओं को बंद करने को लेकर के कहा कि जैसे बिजली बिल हाफ योजना जिन पर आगे समीक्षा की जाएगी उसके बाद निर्णय लिया जाएगा ।